Home » साहेबगंज » साहेबगंज के दुकानदार की ठोकर से मौत

साहेबगंज के दुकानदार की ठोकर से मौत

Share:

साहेबगंज न्यूज:-
साहेबगंज के अहियापुर पंचायत के भतहंडी गौड़ा निवासी चन्द्रभूषण मिश्रा को आज रविवार सुबह 9बजे पूर्वी चम्पारण केसरिया थाना के बीजधरी डालिया बाजार पर तेज गति से जा रहे ट्रक ने रौद डाला जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ट्रक ने टक्कर मारने के बाद उन्हें कुछ दूर तक घसीटा।

दुर्घटना के बाद सड़क मृत चंद्रभूषण मिश्रा

लोगों ने डिलिया बाजार से एक दो किलोमीटर आगे लालाछपरा के पास ट्रक को पीछा कर पकड़ा और पुलिस को सौप दिया। ट्रक चालक मौक़े से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बिजधरी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

चन्द्रभूषण मिश्रा साहेबगंज में सीमेंट बालू के कारोबारी थे। उनके और उनके भाई अवधेश मिश्रा की सीमेंट बालू की दुकान नवल किशोर चौक पुल साहेबगंज से थोड़ा आगे था।लालाछपरा से लहना तकादा कर साइकिल से घर लौट रहे थे।

Saheb Ganj News
Author: Saheb Ganj News

Leave a Comment

voting poll

क्या आप \"Sahebganj News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news