Home » राजनीति » वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान के माँ के निधन से साहेबगंज में दौड़ी शोक की लहर

वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान के माँ के निधन से साहेबगंज में दौड़ी शोक की लहर

Share:

नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड 18 के वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान के नब्बे वर्षीय माता स्व पावढरी देवी के निधन पर साहेबगंज में शोक की लहर दौड़ गई । माननीय पार्षद के माता का निधन शुक्रवार शाम 04:30 के आसपास हो गया । उनके निधन के बाद पूरे साहेबगंज में शोक की लहर दौड़ गई ।

 

वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान के घर साहेबगंज भाजपा विधायक राजू सिंह राजू , पत्रकार शंभु अग्रवाल , प्रमुख पति विकेश सिंह , बीरबदन राय , माधव मिश्रा सहित अन्य समाजसेवीयो ने पहुँच कर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया ।

 

 

Saheb Ganj News
Author: Saheb Ganj News

Leave a Comment

voting poll

क्या आप \"Sahebganj News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news