नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड 18 के वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान के नब्बे वर्षीय माता स्व पावढरी देवी के निधन पर साहेबगंज में शोक की लहर दौड़ गई । माननीय पार्षद के माता का निधन शुक्रवार शाम 04:30 के आसपास हो गया । उनके निधन के बाद पूरे साहेबगंज में शोक की लहर दौड़ गई ।
वार्ड पार्षद बुंदेल पासवान के घर साहेबगंज भाजपा विधायक राजू सिंह राजू , पत्रकार शंभु अग्रवाल , प्रमुख पति विकेश सिंह , बीरबदन राय , माधव मिश्रा सहित अन्य समाजसेवीयो ने पहुँच कर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया ।