लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के प्रमुख चिराग पासवान के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हेलीकॉप्टर से जमुई पहुंचे ।
जमुई से चिराग पासवान ने बहनोई अरुण को थमाई है चुनावी कमान । आज नामांकन से पहले चिराग के मां का आशीर्वाद लिया ।
वहाँ एनडीए के प्रत्याशी चिराग के जीजा अरुण भारती के नामांकन समारोह में शामिल हुए सम्राट चौधरी । उसके बाद गया में Nda प्रत्याशी जीतन राम माँझी के नामांकन में भाग लेंगे दोनों ।
वैशाली से चिराग पासवान के पार्टी लोजपा से उम्मीदवार के घोषणा की खबरें फर्जी है । क्योंकि आज दिन भर चिराग एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन में व्यस्त रहेंगे । कल परसों में वैशाली से उम्मीदवार की घोषणा होगी । साहेबगंज न्यूज आप सब तक सबसे पहले टिकट का सटीक और सही खबर देगा तब तक आप साहेबगंज न्यूज से जुड़े रहे ।
फेसबुक पर खबर देख रहे है तो पेज को लाइक और फॉलो करे वेबसाइट पर भी जुड़े रहे ।