आज गुरुवार शाम पाँच बजे के क़रीब साहेबगंज के तराँवा गांव के समीप रास्ते से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को राजेपुर पुलिस ने साहेबगंज सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया । एक की पहचान साहेबगंज के बैधनाथपुर निवासी धर्मेंद्र गिरी (35 वर्ष) और एक की पहचान रामनाथ दास पूर्वी चंपारण के परजीलवा (चिरैया थाना) निवासी के रूप में हुई ।
रामनाथ दास को साहेबगंज सीएचसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वही धर्मेंद्र गिरी को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से मुजफ्फरपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया । मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल से रेफर के बाद उसे बैरिया स्थित माँ जानकी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है ।
वहाँ उसका इलाज चल रहा है ।
राजेपुर पुलिस के द्वारा एक्सीडेंट बताया जा रहा है जब की पुलिस जब दोनों को अस्पताल लाई तो मृतक रामनाथ दास के पॉकेट में बाइक की चाभी दिख रही है । थाना क्षेत्र के सीमा विवाद को लेकर भी साहेबगंज पुलिस और राजेपुर पुलिस असमंजस में काफी देर तक रहे । घटना का स्पष्ट जानकारी किसी को भी नहीं लग पाया है कुछ लोग बुरी तरह मार पीट कर फेकने की बात कर रहे तो वही कुछ पुलिस वाले सड़क दुर्घटना बता रहे है ।
इलाजरत धर्मेंद्र गिरी के होश में आने के बाद ही मामले का असली खुलासा हो पाएगा । पिछले तीन चार घंटों से रामनाथ दास के नाम पता का जानकारी नहीं लग पाया था ।अभी रात क़रीब आठ बजे मृतक रामनाथ दास के परिजन साहेबगंज अस्पताल पहुँच मृतक का शिनाख्त किए है ।
रात्रि मे 2 बजे गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र गिरी की भी मौत हो जाने की सूचना है।