Home » Uncategorized » नोएडा के समीप दो नाबालिग लड़कों ने स्कूल अध्यापक को गोली मारी

नोएडा के समीप दो नाबालिग लड़कों ने स्कूल अध्यापक को गोली मारी

Share:

नोएडा में दो नाबालिग...- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
नोएडा में दो नाबालिग लड़कों ने स्कूल अध्यापक को गोली मारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली से सटे नोएडा में दो नाबालिग लड़कों ने निजी विवाद को लेकर बुधवार सुबह 26 वर्षीय एक स्कूल अध्यापक को गोली मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साकीपुर गांव में स्कूल से करीब 100 मीटर दूर बुधवार सुबह करीब 9 बजे यह घटना उस समय हुई, जब शिक्षक और लड़कें सड़क पर बात कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षक की कनपटी पर एक गोली लगी जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।

नाबालिग लड़कों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सूरजपुर इलाके की चांद वाली मस्जिद गली में रहने वाले रकीब हुसैन आज सुशील मॉडर्न स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे कि तभी करीब 17 वर्ष की उम्र के दो लड़के आकर उनसे बात करने लगे। बातचीत के दौरान दोनों लड़कों के साथ रकीब हुसैन की किसी बात पर बहस होने लगी। बहस के दौरान ही लड़कों ने जेब से तमंचा निकाला और सरेआम उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए।

कान को छूते हुए निकली गोली

एक गोली शिक्षक के दाहिने कान के निचले हिस्से को छूती हुई निकल गई, घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घायल रकीब हुसैन की हालत सामान्य बताई जा रही है। वह खतरे से बाहर है।

इलाके में पुलिस बल तैनात

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में हुए विवाद सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और हमले में शामिल दोनों लड़कों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। (भाषा)

यह भी पढ़ें-

Source link

Saheb Ganj News
Author: Saheb Ganj News

Leave a Comment

voting poll

क्या आप \"Sahebganj News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

latest news